ग्वालियर से भिण्ड तक अभूतपूर्व स्वागत की तैयारियां
भिण्ड, 14 अप्रैल। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 अप्रैल को भिण्ड जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे। उनके आगमन को देखते हुए पार्टी ने जिले में आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत 15 अप्रैल को ग्वालियर से एक बजे भिण्ड के लिए रवाना होंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले की सीमा मालनपुर में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। 2.15 बजे विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के ग्राम सेंपुरा में पूर्व विधायक हरिसिंह नरवरिया की पुण्यतिथि कार्यक्रम के तहत उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 2:30 बजे भिण्ड के लिए रवाना होकर 2:50 बजे भिण्ड पहुंचेंगे। 3:50 बजे शहर के संस्कृति गार्डन में कार्यकर्ताओं एवं जनता को संबोधित करेंगे साथ ही भिण्ड जिले के लिए विशेष सौगात 70 करोड़ की नवीन परियोजना का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष नरवरिया ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का स्वागत मालनपुर, गोहद चौराहा, मेहगांव, बरोही, सिटी कोतवाली, सर्किट हाउस रोड, अहिंसा चौक खण्डा रोड, सुभाषचंद्र चौराहा, अस्पताल के सामने, पुरानी गल्ला मण्डी, परेड चौराहा, भूता बाजार चौराहा पुस्तक बाजार चौराहा गिरराज पैलेस, दबोहा मोड़, त्रिमूर्ति धर्मकांटा, शास्त्री चौराहा, बस स्टैण्ड स्थानों पर अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा। नरवरिया ने समस्त मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे ऐतिहासिक स्वागत कर सिंधिया की भिण्ड की भूमि में अगवानी करें। उन्होंने कहा कि जिस रोड से और जिस चौराहे पर कार्यकर्ताओं के घर हैं वे अपने-अपने महिला एवं मातृशक्ति के साथ छतों पर पहुंचकर उत्कर्षा उनके साथ स्वागत किया जाए। सिंधिया का स्वागत सभी वरिष्ठ नेता एवं जिला पदाधिकारी मण्डल पदाधिकारी मोर्चा के पदाधिकारी जिसमें महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा, अजा मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी कार्यकर्ता द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए स्वागत की भव्य तैयारियां प्रारंभ करें।
अनिल राजौरिया करेंगे सिंधिया का स्वागत
भारत सरकार के नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक दिवसीय भिण्ड प्रवास पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल राजौरिया द्वारा मेहगांव में ग्वालियर रोड पर आत्मीय स्वागत किया जाएगा।