सनातनियों को बढ़ाओ अत्याचारियों का करो बहिष्कार : बाबा रामदेव

बाबा बोले- गुड्डू बनेंगे मंत्री तब फिर आकर लहार में देगे आशीर्वाद

भिण्ड, 10 अप्रैल। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अम्बरीश शर्मा गुड्डू द्वारा लहार नगर के उपाध्याय गार्डन में आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ पूज्य चिन्मयानंद बापू के मुखारबिंद से चल रहा है। जिसमें सोमवार को योग गुरू बाबा रामदेव पहुंचे और उन्होंने उनके घर पहुंचकर पूजा पाठ की और परिवारजनों को आशीर्वाद प्रदान किया। उसके बाद वे कथा स्थल पर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत के उपरांत अपने उद्बोधन में बाबा रामदेव ने कहा कि लहार वासियों से सिर्फ इतना कहूंगा कि इनका राजनैतिक बजन बढ़ाओ, विधायक बनाओ, मंत्री बनाओ तो हम एक बार फिर लहार में आकर आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि आप इनका राजनैतिक बजन बढ़ाओ, इनका शारीरिक बजन हम करबा देंगे। इस मौके पर बाबा बोले हम सनातनियों के साथ हैं, थे और रहेंगे।
पण्डोखर धाम के महंत पहुंचे लहार
कथा स्थल पर जाने से पहले बाबा रामदेव आयोजक व भाजपा नेता अम्बरीश शर्मा गुड्डू के निवास पर पहुंचे। यहां पण्डोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज भी दोपहर करीब 1:30 बजे लहार पहुंचे। उन्होंने भी बाबा रामदेव से मुलाकात की। इससे पहले बाबा रामदेव के लहार आगमन को लेकर एसडीओपी अवनीश बंसल ने रविवार शाम को कृषि उपज मण्डी परिसर में बनाए हेलीपेड का निरीक्षण भी किया था।

जो सनातन के प्रति निष्ठा रखे उसे सपोर्ट करो
कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि बाबा को राजनीति से क्या लेना देना, कोई एमपी बने, कोई एमएलए, सीएम या पीएम बने, हमारी फकीरी को कोई चुनौती नहीं दे सकता है। हम फकीर आदमी हैं। हमको किसी से क्या लेना-देना, लेकिन शासन में भी सत्ता में भी जो सनातन धर्म के प्रति निष्ठा रखता हो उसी को सपोर्ट करो, बांकी सभी को मोक्ष करो। बाबा ने कहा कि साधना में सिद्धियों में पण्डोखर सरकार पर हनुमानजी की बहुत बड़ी कृपा है। शक्तियों के नाम पर भी बहुत पाखण्ड चलता है, लेकिन भगवान की कृपा से अनेकों को असली वाली शक्ति मिली है। बुरे लोगों का हम पर शासन नहीं होना चाहिए।
मुसलमानों के और हमारे पुरखे एक ही
बाबा रामदेव ने कहा कि सनातन सत्य ही शाश्वत है। एक ने मुझसे पूछा कि इन मुसलमानों का क्या होगा। मैं जब आया तो कुछ मुसलमान भी प्रणाम कर रह थे। मैंने कहा कि मुसलमान आज ही मुसलमान हैं। 99 प्रतिशत मुसलमान औरंगजेब के बाद बने हैं। 350-400 साल पहले इनके पुरखे और हमारे पुरखे एक ही थे। कोई मुसलमान ज्यादा तेजी से अकड़े तो उससे कहना कि अपने खून को याद कर ले हमको मत गुर्रा हम-तुम एक ही हैं। वो मानें या न मानें हम तो मुसलमानों को मानते हैं कि वे हमारे हर पूर्वजों की औलाद हैं। वक्त के साथ उनकी पूजा पद्धति अलग हो सकती है, लेकिन पूर्वज अलग नहीं हो सकते।
ये रहे मौजूद
कथा में संत महामण्डलेश्वर बालक जी महाराज, कमलेशपुरी महाराज, सांसद संध्या राय, विधायक सेवड़ा घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत, पूर्व नप अध्यक्ष संतोष बौहरे, बाबा भगवान दास सेंथिया, राममंगल दासजी महाराज, नवीन जी महाराज, नवल सिंह भदौरिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।