मप्र में वीजा कार्यालय खोलने हेतु केेन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मिले डॉ. दुबे

प्रधानमंत्री पर लिखी गई पुस्तक की भेंट

भिण्ड, 05 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. रमेश दुबे ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिष्टाचार भेंट की और मप्र में वीजा कार्यालय खोलने हेतु आग्रह किया।
डॉ. दुबे ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को मांग पत्र देते हुए आग्रह किया कि मप्र एवं छत्तीसगढ़ के लोगों को वीजा बनवाने के लिए दिल्ली या अहमदाबाद जाना पड़ता है, कड़ी मशक्कतों के बाद उनका वीजा बन पाता है, इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक नवीन वीजा कार्यालय मप्र में खोला जाए, यदि नवीन कार्यालय मप्र में खोला जाता है तो दोनों प्रदेश के 110 जिलों को लाभ होगा और लोगों को दिल्ली एवं अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वीजा कार्यालय मप्र में खोले जाने से मप्र एवं छत्तीसगढ़ के के छात्रों को विदेश में शिक्षा ग्रहण एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने डॉ. दुबे के आग्रह पर सहमति जताते हुए कहा कि जल्द ही इस विषय पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय कार्रवाई करेगा। शिष्टाचार भेंट के दौरान डॉ. रमेश दुबे ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को ‘मोदी-20’ नामक पुस्तक भेंट की और भिण्ड जिले में पधारने हेतु निवेदन किया। जिस पर सिंधिया ने सहर्ष हामी भरते हुए कहा कि भिण्ड सहित समूचा ग्वालियर-चंबल अंचल मेरा परिवार है, भला मैं कैसे दूर रह सकता हूं, मैं जल्द ही अवश्य आऊंगा और अपने परिवार से मिलूंगा। साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने डॉ. रमेश दुबे से भिण्ड के विकास पर चर्चा की और सभी की कुशलक्षेम जानी।