भिण्ड, 04 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक शैलेद्र सिंह चौहान ने दो अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उसे बंदी करवाएगा या बंदी करवाने के लिए सूचना देगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। जिन अपराधियों पर ईनाम घोषित की गई है उनमें राजू उर्फ रघुनाथ परमार पुत्र मुकुट सिंह परमार निवासी ग्राम सोई थाना फूफ पर 2500 रुपए एवं इमरान उर्फ बंदरा खान पुत्र बल्लू खान निवासी सुभाष नगर भिण्ड पर पांच हजार रुपए, इसप्रकार कुल सात हजार 500 रुपए की इनाम घोषित की गई है।