भिण्ड, 04 अप्रैल। डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन पराग जैन ने रघुराज सिंह यादव, सचिव ग्राम पंचायत दबरेहा जागीर का सात दिवस का वेतन काटने आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि लाड़ली बहना योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रति दिवस शिविर का आयोजन किया जाकर आवेदन ऑनलाईन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, ग्राम पंचायत दबरेहा जागीर में निरीक्षण के दौरान आप अनुपस्थित पाए गए और मोबाईल भी बंद था एवं आपके द्वारा ऑनलाईन फीडिंग कार्य एवं समग्र ई-केवायसी कार्य में रुची नहीं ली जा रही है एवं आपके द्वारा आज दिनांक तक प्रगति भी ठीक नहीं है। अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना एवं सयम-सीमा में कार्य संपादित न किए जाने से संबंधित रघुराज सिंह यादव, सचिव ग्राम पंचायत दबरेहा जागीर का सात दिवस का वेतन तत्काल प्रभाव से काटे जाने के निर्देश दिए गए हैं।