लाठी मारने से हुई सुअर की मौत, दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 04 अप्रैल। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़ोखरी में आरोपियों ने एक सुअर में लाठी मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सुअर की मालिक की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध धारा 429 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया लक्ष्मी पत्नी मुन्नीलाल बाल्मीक उम्र 50 साल निवासी ग्राम बड़ोखरी ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में उसका सुअर आरोपीगण राजू एवं विवेक श्रीवास्तव निवासी ग्राम बड़ोखरी के खेत के पास घूम रहा था, तभी आरोपियों उसे लाठी मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।