भिण्ड, 03 अप्रैल। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2622वां जन्म कल्याण महोत्सव सोमवार को जैन समाज द्वारा मालनपुर में चल समारोह निकाला गया। जिसमें समस्त समाज के लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
श्रीश्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मन्दिर के अध्यक्ष पदमचंद जैन व पूर्व अध्यक्ष राहुल जैन मार्गदर्शन में समस्त जैन समुदाय ने महावीर स्वामी जन्मोत्सव समारोह में भाग लिया। चल समारोह महावीर दिगंबर जैन मन्दिर हाईवे सेे मालनपुर थाने होते हुए पुरानी जिनालय सब्जी मण्डी से वापस महावीर स्वामी मन्दिर में समापन किया। जिसमें भगवान महावीर स्वामी के अहिंसा परमो धर्म के प्रति आस्था जाहिर करते हुए जियो और जीने दो के नारे लगाए। जन्मोत्सव में स्थानीय गणमान्य एवं राजनीतिक महानुभावों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मेहताब सिंह गुर्जर ने 1100 रुपए एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रायश्री मुकेश किरार ने 500 रुपए से भगवान श्री आरती उतारकर भेंट किए। महिला मण्डल व बाल मण्डल भजन-कीर्तन कर ढोल नगाड़ा पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम में अध्यक्ष पदमचंद्र जैन, पूर्व अध्यक्ष राहुल जैन, पार्षद बीना राजेन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन, मनोज जैन, अंकित जैन, विनय जैन, धर्मेन्द्र जैन, राकेश जैन, टिल्लू जैन, विनोद जैन, रॉकी उर्फ अंकित जैन, जवाहर जैन, विक्की जैन, सुरेन्द्र जैन (टुंडे), गोलू जैन, रविन्द्र जैन आदि जैन समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
मौ नगर में निकली भगवान महावीर की शोभायात्रा
जैन धर्म के अंतिम व 24वे तीर्थंकर शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की जयंती के शुभ अवसर पर मौ नगर मे भव्य शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ और भक्तिमय निकाली गई। शोभायात्रा बड़ा मंदिर बाजार से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शांतिनाथ जिनलाय पर पहुंची। शोभायात्रा के पश्चात श्रीजी का अभिषेक एवं पूजन हुआ। इस मौके पर भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य भी भगवान की शोभायात्रा में शामिल हुए और धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर समाज के राकेश जैन भडेरा, अशोक जैन सेमरा, विकास जैन मोदी, देवेन्द्र जैन चौधरी, राकेश जैन चौधरी, कुशल जैन, चके्रेश जैन, शैलेश जैन, चिल्ले जैन एवं सकल दिगंबर जैन समाज के युवा तथा सभी साधर्मी जन उपस्थित रहे।