भाजपा प्रदेश संयोजक डॉ. नीतेश शर्मा ने ली शिक्षा प्रकोष्ठ की बैठक
भिण्ड, 02 मार्च। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. नितेश शर्मा ने कहा कि नई शिक्षा नीति और मप्र में युवा नीति पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय की विचारधारा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगी, स्कूली शिक्षा छात्र-छात्राएं नई शिक्षा नीति के तहत जब वो अध्ययन करेंगे तो भारत की भौगोलिक स्थिति उनको मालूम पड़ेगी। हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों योजनाओं को संचालित किया है, ऐसी योजनाएं जो युवाओं को और विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम करें। यह बात उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय पर शिक्षक प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त कही। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक मनीष शर्मा ने की।
उन्होंने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों एवं जिला स्तरीय सम्मेलन को प्रभावी बनाने के लिए चर्चा की। उन्होंने भारत सरकार की नई शिक्षा नीति और प्रदेश सरकार की युवा नीति के बारे में सेवानिवृत्त शिक्षकों को अनेकों योजनाओं के साथ उनको समझाते हुए कहा इस शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शिक्षा के क्षेत्र में जो हमारी योजना है उन्हें अपने बूथ केन्द्रों तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि विद्यार्थी और युवक जिसका लाभ लेकर आगे बढ़ सके यह हम सबकी जिम्मेदारी। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टरों की पढ़ाई के लिए हिन्दी में राष्ट्रभाषा को महत्वपूर्ण स्थान देते हुए लडऩे दिया गया।
डॉ. शर्मा ने कहा कि हमारी युवा नीति से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो विद्यार्थी और युवाओं को प्रेरणा दी है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ समय पूर्व भारत के विद्यार्थियों को परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से जो हमें शिवजी है, हम उनके अनुकरणीय विचारों को भी प्रत्येक युवाओं तक पहुंचाने का कार्य हम सबको करना है, परीक्षा पर चर्चा यह हमारे महत्वपूर्ण है और प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को इस बारे में जो समझी है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में क्या-क्या कर सकते हैं, इसके विचार जन तक पहुंचे और उन्होंने अपने मन की बात कार्यक्रम में शिक्षा को आगे बढ़ाने पर चार्ज किया है, यह हमारे लिए महत्वपूर्ण गौरवान्वित करने वाली है। उन्होंने कहा कि मिशन 2030 के विधानसभा चुनाव में हमारे शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता एकजुट, एक लक्ष्य, एक मुख के साथ कार्य करें और हमारी केन्द्र राज्य सरकार की शिक्षा के क्षेत्र की योजनाओं को अंतिम छोर तक के विद्यार्थियों तक पहुंचाने का कार्य करें।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, महाराणा प्रताप मण्डल के अध्यक्ष शेरू पचौरी, संदीप दण्डोतिया, शिक्षक प्रकोष्ठ के सह जिला संयोजक मुकेश बौहरे, बीपी त्यागी, मुनेश दीक्षित, रामवीर सिंह भदौरिया, कपिल भदौरिया, जिला कार्यालय प्रभारी रोहित शाक्य, पवन भारद्वाज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।