वंडर पब्लिक सेंट्रल स्कूल में परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

मिहोना, 02 मार्च। नगर के प्रतिष्ठित एवं अग्रणी शैक्षणिक संस्थान वण्डर पब्लिक सेंट्रल स्कूल में परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र रौन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी लहार डॉ. शैलेन्द्र पाण्डे, थाना प्रभारी मिहोना राजेश सातनकर, मनोवैज्ञानिक सलाहकार ग्वालियर नवनीत पचौरी, शिशु रोग विशेषज्ञ रौन डॉ. केएस राजावत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यम का प्रारंभ अतिथियों ने सरस्वती माता वंदना एवं दीप प्रज्वलन से किया। अतिथियों का स्वागत स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष दौहलिया ने तिलक लगाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम लगभग 1500 लोगों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी बहुमुखी एवं अद्वितीय प्रतिभा से युक्त होता है, शिक्षक एवं अभिभावक बच्चों में छुपी उस प्रतिभा को पहचानने का कार्य करते हैं जिससे विद्यार्थी जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर हो। शिक्षा संभावित प्रतिभाओं को उजागर करने की कुंजी है। इस अवसर पर बच्चों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र, मेडल एवं शील्ड का वितरण किए। अंत में विद्यालय के प्राचार्य अविनाश मसीह ने आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में हरगोविन्द चतुर्वेदी, पवन शर्मा, नीरज शर्मा, पवन शुक्ला, मोहन सिंह राजावत एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थिति रहा।