नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

ग्राम मानहड़ में श्रीमद् भावगत कथा में श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे श्रृद्धालु

भिण्ड, 02 मार्च। गोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानहड़ के पीपरा बाबा मन्दिर मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कथा व्यास वासुदेव शास्त्री ने मनमोहक वर्णन किया। इस अवसर पर भगवान कृष्ण की बाल छवि को अवतरित करते हुए मनमोहक झांकी सजाई गई, झांकी के दौरान जब माता यशोदा के द्वारे पर भक्त पहुंचे तो नाचते हुए गाते हुए और कृष्ण भक्ति में झूमते हुए नजर आए, कथा पंडाल में बैठे लोग झूम उठे और ब्रज में बैठने का आभास होने लगा। भगवान कृष्ण की अलौकिक शक्ति के परिणाम स्वरूप सुंदर मनोहारी लीलाओं का वर्णन भी किया गया।
कथा व्यास पं. वासुदेव शास्त्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को 16 कलाओं का स्वामी माना जाता है, यूं कहना कि भगवान कृष्ण ही पारब्रह्म परमेश्वर और सब गुणों से संपन्न थे। ज्ञान, शौर्य, पराक्रम आदि से परिपूर्ण भगवान कृष्ण के समान ही अपने जीवन में प्रेम और माधुर्य रखना चाहिए। कथा में परीक्षित इन्द्ररूप सिंह भदौरिया, कृष्णा नेत्रालय ग्वालियर के डॉ. संतोष तोमर, केशव सिंह भदौरिया, मोरध्वज सिंह भदौरिया, नीरज सिंह भदौरिया, सौरभ सिंह भदौरिया, गौरव सिंह भदौरिया, मुकेश सिंह भदौरिया, धीरेन्द्र सिंह भदौरिया सहित सैकड़ों ग्रामीण भक्तजन मौजूद रहे।