तीन अप्रैल को होने वाली परीक्षा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी

भिण्ड, 29 मार्च। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड श्रोत समन्वयक, समस्त केन्द्राध्यक्ष/ सहायक केन्द्राध्यक्ष भिण्ड को कक्षा पांचवी तथा आठवी की वार्षिक परीक्षा 2022-23 के संबंध में पत्र जारी कर कहा है कि तीन अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा पूर्व निर्धारित समय सारिणी अनुसार संचालित होगी। समस्त शासकीय/ अशासकीय संस्थाओं के संचालक समस्त छात्रों एवं अभिभावकों अवगत करना सुनिश्चित करें।

जिला रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक कल

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक 31 मार्च को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। सचिव/ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला रोगी कल्याण समिति चिकित्सालय भिण्ड ने बैठक से संबंधित सदस्य अधिकारियों को निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होने की अपील की है।