भिण्ड, 29 मार्च। कलेक्टर ने समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार नगर पालिका/ जनपद पंचायत भिण्ड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह चौहान को ई केवाईसी में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि आयुक्त सामाजिक न्याय एंव दिव्यांगजन सशक्तिकरण मप्र भोपाल द्वारा विभिन्न व्हीसी में समग्र में दर्ज समस्त हितग्राहियों की ईकेवाईसी करने हेतु निर्देशित किया गया था। अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा ईकेवाईसी की समीक्षा में पाया गया है कि भिण्ड जिले में ईकेवाईसी मात्र 17 प्रतिशत की गई है एवं प्रदेश में भिण्ड जिला 51वें स्थान पर है। इससे स्पष्ट है कि आपके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती की गई है। इसलिए क्यों न मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम 1966 के नियम 10) के तहत लघु शास्ती अधिरोपण की कार्रवाई की जाए। अत: आप अपना उत्तर पत्र प्राप्ति के पांच दिवस में प्रस्तुत करें।