अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख का सामान जब्त

भिण्ड, 28 मार्च। गोरमी कस्बे में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी किए सोने-चांदी के जेबरात सहित करीब 10 लाख का माल जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को सोमवार को जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान ग्राम खेड़ा, थाना बिजौली में दबिश देकर एक आरोपी को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ के उपरांत अन्य दो आरोपियों को कस्बा गोहद से हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया, तीनों आरोपियों जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र सुल्तान कुशवाह उम्र 22 साल निवासी खेड़ा, थाना बिजौली, जिला ग्वालियर, हरिओम पुत्र मलखान कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी गोहदी गेट, गोहद, जिला भिण्ड एवं भागीरथ कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी गोहदी गेट, गोहद, जिला भिण्ड ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि गत 16 मार्च की रात्रि में कस्बा मेहगांव से उन्होंने एक घर से ताला व कुंदी तोडक़र सोने चांदी के आभूषण चोरी किए थे, जिस पर आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने के जेवरात चैन एक, हारनुमा चैन एक, अंगूठी दो, चांदी के जेवरात करधोनी दो, कमपेटी एक, पायल चार जोड़ी, सिक्के आठ, बीलिया छह जोड़ी, तोडिय़ां एक जोड़ी सहित तीन लाख रुपए का माल जब्त किए गए। साथ ही घटना में प्रयुक्त लोहे का कटर एक नग, पेंचकस दो नग, प्लास एक नग, टामी दो नग, हथौड़ा एक नग, एंड्रॉईड मोबाईल तीन नग, ऑटो तीन पहिया एक नग सहित करीब 10 लाख रुपए का माल एवं सामान जब्त किया गया।
यह है घटनाक्रम
गत 17 मार्च को फरियादिया भूरीबाई पत्नी नाथूसिंह नरवरिया निवासी जैन मन्दिर के सामने गोरमी रोड मेहगांव ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट कराई कि कोई अज्ञात चोर 16-17 मार्च की रात्रि में उसके घर के ताला तोडक़र व कुंदी काटकर सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए, इस पर थाना मेहगांव में अपराध क्र.57/23 धारा 457, 380 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना तथा तकनीकी की मदद से तीन आरोपियों को पकड़ा गया, विस्तृत पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह पिछले दो तीन साल से एक गिरोह बनाकर चोरियां कर रहे हैं, पहले वह ऑटो से घूम फिरकर ऐसे मकानों को चिन्हित करते थे जिनके आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरे ना हों तथा जिन मकानों में चढऩा आसान हो फिर रात्रि में ऑटो से जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते और चोरी में मिला सामान आपस में बांट लेते थे। इनके द्वारा जून 2022 में थाना सिविल लाईन मुरैना क्षेत्र से एक दुकान के अंदर से चोरी की घटना को अंजाम दिया साथ ही गोहद चौराहा, गोहद, ग्वालियर तथा दिल्ली में कुल 12 चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया है। दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी पतारसी की जा रही है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक हरजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि अशोक तिवारी, सत्यवीर सायबर सेल भिण्ड, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पाराशर, आरक्षक गौरीशंकर, दिनेश शर्मा, अवनेश सिंह चौहान, अवधेश सिंह, प्रदीप सिंह, पदम सिंह, की मुख्य भूमिका रही।