भिण्ड, 27 मार्च। जनपद पंचायत भिण्ड में मनरेगा योजना अंतर्गत किए गए भुगतान में अनियमितता की जांच संचालित होने के कारण कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अपने एक आदेश के तहत जनपद पंचायत सीईओ सुनीता शर्मा को जिला पंचायत भिण्ड में अनुलग्न कर दिया है। इसके साथ ही ग्राम विकास की योजनाओं की प्रगति को निरंतर रखे जाने की दृष्टि से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड का प्रभार (आहरण एवं संवितरण सहित) डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को आगामी आदेश तक के लिए सौंपा है।
कलेक्टर ने तीन ग्राम रोजगार सहायकों को दिया कारण बताओ नोटिस
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत ग्राम पंचायत में पात्र महिलाओं के ई-केवाईसी सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, नोटिस का जवाब तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर देने को कहा है। जिन ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें गोविन्द सिंह ग्राम पंचायत मानगढ़ जनपद पंचायत रौन, धीरेन्द्र प्रताप सिंह ग्राम पंचायत इन्दुर्खी जनपद पंचायत रौन, बृजेन्द्र सिंह शाक्य ग्राम पंचायत रहावली बेहड़ जनपद पंचायत लहार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।