भिण्ड, 27 मार्च। लहार अनुभाग के असवार थाने में पदस्थ महिला आरक्षक रूबी सोलंकी को रेत का ट्रैक्टर चलवाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने महिला आरक्षण को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार असवार थाने में पदस्थ महिला आरक्षण रूबी सोलंकी अपने नाम से एक ट्रैक्टर रेत के व्यापार में चला रही थी, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बातचीत करते हुए वायरल हो गया, इस वीडियो के आधार पर भिण्ड पुलिस अधीक्षक ने असवार थाने में पदस्थ महिला आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
दो अपराधियों पर 10 हजार की इनाम घोषित
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेद्र सिंह चौहान ने अपराधी राकेश पुत्र पदम सिंह निवासी अरहेरा, तहसील किलावली, जिला आगरा उप्र थाना देहात एवं थाना ऊमरी के एक अज्ञात आरोपी को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उसे बंदी करवाएगा या बंदी करवाने के लिए सूचना देगा उसे पांच-पांच हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।