आरोपियों ने फरियादी के साथ की मारपीट, तीन के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 27 मार्च। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत रतवा रोड पर रंगदारी को लेकर तीन बदमाशों ने गाड़ी रोक कर गाली गलौज व मारपीट की तथा चार पहिया वाहन के कांच तोड़ दिए। जिससे गाड़ी में बैठा फरियादी का नाती घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध 342, 427, 323, 294, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बलबहादुर सिंह पुत्र जालिम यादव उम्र 46 साल निवासी ग्राम बुढेरा, थाना अतरेटा, जिला दतिया ने पुलिस को बताया कि रविवार की देर शाम को वह अपने चार पहिया वाहन में अपने नाती मानवेन्द्र के साथ बैठकर कहीं जा रहा था, तभी रतवा रोड पर लायकराम फौजी के ट्यूबवैल के पास आरापी सत्यभान गुर्जर निवासी ग्राम स्याहीपुरा एवं दो अज्ञात आरोपियों ने उसके वाहन को रोक लिया और रंगदारी को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे वाहन से नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की तथा वाहन के कांच तोड़ दिए, जिससे वाहन के अंदर बैठे फरियादी के नाती मानवेन्द्र को कांच के टुकड़े लगे और वह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।