रौन एफपीओ के किसानों का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न
भिण्ड, 26 मार्च। जय किसान एग्रोफेड फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा किसानों को अंचल में जैविक पद्धति से बागवानी कर रहे किसानों के यहां प्रशिक्षण एवं भ्रमण कराया गया। रौन ब्लॉक के ग्राम नौधनी में कृषक राधेलाल विगत चार वर्षों से अमरूद की खेती कर रहे हैं।
कृषक राधेलाल ने बताया कि उद्यानिकी फसलों में पारंपरिक फसलों की अपेक्षा अधिक मुनाफा होता है, इसलिए उन्होंने अमरूद के साथ नींबू, मौसंबी, अनार, सेव, एप्पल बेर एवं ड्रैगन फ्रूट्स का भी एक एकड़ में बाग तैयार किया है। वहीं गांव के एक प्रगतिशील युवा किसान अनूप शर्मा ने आम का बाग तैयार किया है।
एफपीओ के डायरेक्टर प्रशांत सिंह ने बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ लेकर फूड प्रोसेसिंग करके और अधिक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान में सरकार द्वारा मोटे अनाज को अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके लिए वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट घोषित किया गया है। मोटे अनाज की बाजार में बहुत अधिक मांग है। इसलिए किसानों को उद्यानिकी फसलों के साथ मोटा अनाज भी उगाना चाहिए, इसमें लागत कम और मुनाफा ज्यादा होने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी अधिक पौष्टिक होता है। प्रशिक्षण में रज्जन सिंह, धीरेन्द्र पाठक, अनूप कुमार शर्मा, राजेश सिंह, विपिन सिंह, नितेश सिंह आदि किसान उपस्थित थे।