आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को मिला कांगेस का समर्थन

भिण्ड, 23 मार्च। वेतन वृद्धि को मांग को लेकर गत 15 मार्च से धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी ने से समर्थन दिया है। आशा कार्यकर्ता शिवराज सरकार में दो हजार रुपए में नौकरी करने पर विवश हैं, जबकि मजदूर की मजदूरी 500, 700 प्रतिदिन है, वहां इन को केवल दो हजार प्रतिमाह में पूरे दिन घूमना पड़ता है।