शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 23 मार्च। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ गोहद ब्लॉक ने शिक्षक समस्याओं को लेकर गुरुवार को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि गोहद के अंतर्गत शा. उमावि ग्राम खनेता के शिक्षकों का फरवरी माह का वेतन आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है। हमारे विद्यालय के बाबू द्वारा बिल समय पर जमा कर दिए गए हैं, लेकिन आहरण अधिकारी द्वारा वेतन भुगतान नहीं कराया जा सका। वेतन विलंब का कारण क्या है कोई बताने को तैयार नहीं है हमारे आजाद अध्यापक संघ द्वारा कई बार निवेदन किया है कि शिक्षकों का वेतन समय पर भुगतान करा दिया जाए, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। ज्ञापन में देने वालों शिक्षक साथी श्रीमती प्रमिला गुर्जर, पुरूषोत्तम श्रीवास्तव, जसवंत सिंह गुर्जर, हलधर गुणाकेश, कृष्णपाल सिंह गुर्जर, भूपेन्द्र भिलवार, महेश शर्मा, रामशंकर राजपूत, धीरसिंह, सीताराम सर्जन, सुरेन्द्र सिंह तोमर, बृजेन्द्र सिंह तोमर, शैलेन्द्र सिंह तोमर, घनश्याम रमन, शिवराज सिंह कुशवाहा, रामकिशोर शर्मा, लक्ष्मी नागर, विमलेश कुमारी, संजीव कुमारी शर्मा, घनश्याम, रहमान, निशांत शर्मा, विनोद मांझी बीज्बार आदि उपस्थित थे।