शा. महाविद्यालय मौ में युवा महापंचायत भोपाल का हुआ सीधा प्रसारण

भिण्ड, 23 मार्च। भोपाल में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा महापंचायत का आयोजन किया जा गया। इस महापंचायत कार्यक्रम में युवा उद्यमी प्रतिनिधि और समाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले मप्र के युवा सहभागी हुए।
शा. महाविद्यालय मौ के विद्यार्थियों द्वारा महापंचायत का कार्यक्रम एलईडी टीव्ही के माध्यम से देखा गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा नीति को प्रारंभ करते हुए कहा कि हमें ऐसे युवा उद्यमी जोकि कौशल युक्त हो, ऐसे युवा जो रोजगार देने वाले हो और ऐसे साहसी युवा जो राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें इनकी आवश्यकता है। उन्होंने कई योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं का उत्साह वर्धन किया और आश्वस्त किया कि युवाओं को किसी भी क्षेत्र में समस्या नहीं आने दी जाएगी। प्रसारण में मप्र के विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में योगदान देने वाले युवाओं का भी मंच से संक्षिप्त व्यक्तिगत परिचय हुआ।
इस अवसर पर मौ नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह यादव, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविकांत द्विवेदी, प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना, डॉ. विकास कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रशांत मौर्य, कपिल ओझा, श्रीकृष्ण गुर्जर, रामबरन यादव, सरोज कुशवाह आदि स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कुल 95 लोगों ने सहभागिता की।
युवा महापंचायत कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने मतदाता जागरुकता रैली भी निकाली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अनिता बंसल ने कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है, इस कारण प्रत्येक नागरिक के मत का बहुत बड़ा मूल्य है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना मतदान करना चाहिए मतदाता जागरुकता में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है, वह स्वयं तो मतदान करें ही और सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।