भिण्ड, 23 मार्च। मप्र में युवा नीति लॉन्च यूथ पंचायत का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शा. महाविद्यालय आलमपुर में किया गया। शहीद दिवस के अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवा नीति का शुभारंभ किया। यह पहला राज्य है जिसने युवाओं के लिए युवा नीति बनाई है। युवा नीति तैयार करने से पूर्व पूरे प्रदेश के युवाओं से सुझाव मांगे गए थे, उसके आधार पर युवा नीति बनी है। आज मुख्यमंत्री ने गांव की बेटी योजना में बेटियों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की आय सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख करने की घोषणा की। युवा उद्यमियों, राष्ट्रीय सेवा योजना, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया।
आलमपुर कॉलेज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सीधे प्रसारण की व्यवस्था सेमिनार हाल में की गई थी। इस अवसर प्राचार्य विजय कुमार शर्मा, प्रो. डीके माहोर, प्रो. भगवान सिंह निरंजन, अनिल चौधरी, अमित कौरव, अजय कुशवाह, लाखन सिंह कौरव, राहुल कुशवाह, राजकुमार परिहार सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।