भिण्ड, 21 मार्च। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर 22 मार्च से छह अप्रैल हनुमान जयंती तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं।
धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज के आदेशानुसार इस मेले में देश की प्राचीन सभ्यता को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसमें जिले के सभी किसानों से आग्रह किया गया है कि सुंदर बैल और घोड़ों को दंदरौआ धाम में लेकर आएं, जिससे बैल और घोड़ों की दौड़ प्रतियोगिता भी कराई जा सके। मेले में बॉलीबॉल और कई तरह के खेलों की प्रतियोगिता भी रखी जाएगी। विराट दंगल का आयोजन किया जाएगा। छह अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर डॉक्टर हनुमान जी के गर्भगृह में फूल बंगला, रुद्राक्ष, छप्पन भोग लगाए जाएंगे और 21 क्विंटल का घंटा चढ़ाया जाएगा। मेले में बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।