ब्राह्मण महासभा ने डॉ. ज्योति मिश्रा का किया सम्मान

भिण्ड, 21 मार्च। शहर के कुसुमबाई जैन कन्या महाविद्यालय भिण्ड में पदस्थ हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डॉ. ज्योति मिश्रा को हाल में जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर अभा ब्राह्मण महासभा ने उन्हें सम्मानित किया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राजीव उपाध्याय ने डॉ. ज्योति मिश्रा एवं उनके पति एडवोकेट हिमांशु शर्मा को बधाई देते हुए डॉ. ज्योति को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही महासभा के पदाधिकारियों एवं उनके शुभचिंतकों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।