ग्राहक सेवा केन्द्र मौ के विरुद्ध दिए कार्रवाई के निर्देश

भिण्ड, 21 मार्च। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद को निर्देशित किया हैं कि आप अपने स्तर से आधार ग्राहक सेवा केन्द्र मौ की जांच करते हुए संबंधित के खिलाफ आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करें एवं आवश्यक हो तो केन्द्र को सील करने एवं आईडी बंद कराने की कार्रवाई हेतु भी संबंधित विभाग के माध्यम से कार्रवाई करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के समक्ष जनसुनवाई में अवगत कराया गया कि ग्राहक सेवा केन्द्र मौ के संचालक द्वारा आधार आवेदन के लिए शुल्क के अतिरिक्त 300 रुपए लिए जाने, नामांकन संख्या को प्रिंट आउट के बाद पेन से मिटा दिए जाने एवं आधार कार्ड एनरोलमेंट के समय आवेदक की जगह आधार सेवा केन्द्र संचालक द्वारा अपना मोबाईल नंबर दर्ज किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत भी आधार अपडेशन हेतु आवेदन लगातार आ रहे हंै, यदि आधार केन्द्र संचालकों पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो आगे भी आवेदकों को समस्या आएगी। इसलिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आधार ग्राहक सेवा केन्द्र मौ के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।