शा. महाविद्यालय मेहगांव में महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 20 मार्च। मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार महिला दिवस के उपलक्ष में 10 से 25 मार्च के मध्य जिले में महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना था। जिसके परीपालन में सोमवार महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग भिण्ड द्वारा शा. महाविद्यालय मेहगांव के खेल मैदान में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा राठौर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके डावरिया उपस्थित रहे। मंच संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्रा ने किया।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग भिण्ड से जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत के उपरांत खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके साथ ही भगत सिंह खेल एकेडमी मेहगांव व शा. महाविद्यालय मेहगांव की विजेता और उपविजेता छात्राओं को मुख्य अथिति श्रीमती सुधा राठौर ने मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। खेल एवं युवा कल्याण महिलाओं को ट्रॉफी मेडल सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक रवि गौड़, संतोष गौड़, मुनेन्द्र शाक्य, क्रीड़ा भारती से अनूप गौड़, भूपेन्द्र गौड़, मोहित बघेल, रमेश शर्मा, पूरनलाल, विवेक गौड़, अभिषेक कुशवाह, जीत जादौन आदि उपस्थित रहे।