एसडीओपी गोहद को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 18 मार्च। गोहद थाना में पदस्थ टीआई राजकुमार शर्मा पर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा गलत टिप्पणी की गई थी, इसकी हम सब लोग निंदा करते हैं, टीआई गोहद अच्छी कार्यशैली के धनी हैं, समाज के व्यक्ति द्वारा झूठी और बेबुनियाद टिप्पणी कर टीआई गोहद राजकुमार शर्मा पर अनावश्यक दबाव बना अपने निजी स्वार्थ को सीधा करना बताया। गुर्जर समाज के लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने थाना गोहद आकर एसडीओपी कार्यालय के बाहर एसडीओपी सौरभ कुमार को एक लेखीय ज्ञापन सौपा।
जिसमें उल्लेख किया है कि थाना टीआई राजकुमार शर्मा जब से गोहद थाने में पदस्थ हुए तब से नगर में शांति अमन चैन कायम है, विगत दिनों हुई लूट का कुछ घण्टों में ही पर्दाफाश कर डाला, साथ ही नगर में जुआ, सट्टा, नशा, लूट, चोरी जैसी घटनाओं पर तो जैसे विराम सा लगा दिया है। नगर में वैसली डैम के ठीक सामने जो रेत मण्डी लगती थी वह पूर्ण रूप बंद करा दी, साथ ही नगर में व्यापारीगण भयमुक्त व्यापार कर रहे हैं, नहीं तो आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं घटित होती रहती थीं, उन पर भी नकेल कस दी है। हम पुलिस अधीक्षक भिण्ड को बधाई देते हैं कि उन्होंने ऐसे दबंग अच्छी कार्यशैली के टीआई को थाना गोहद में पदस्थ किया। ज्ञापन देने वालों में सरपंच सूर्यभान सिंह बंटी गुर्जर, पार्षद लाखन सिंह गुर्जर, बल्लू गुर्जर, जवान सिंह गुर्जर हवीपुरा, सुजान सिंह, लालसिंह, बृजेन्द्र सिंह, रामअख्तियार सिंह, श्याम सिंह, अतेन्द्र सिंह गुर्जर आदि लोग मौजूद थे।