बाजार में दोनों समय साफ सफाई, बस्ती के अंदर की हकीकत कुछ और…

आलमपुर में बस्ती के अंदर हो रहा जल भराव, मकानों में पहुंच रही नमी, मच्छर भी पनप रहे

आलमपुर/भिण्ड, 18 मार्च। सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को साफ सुथरे वातावरण में रखने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते नगर परिषद द्वारा आलमपुर कस्बे के मैन बाजार में सुबह एवं रात्रि के समय सडक़ों पर झाड़ू लगबाई जा रही है। लेकिन आलमपुर बस्ती के अंदर साफ सफाई की हकीकत कुछ और ही है।
आलमपुर कस्बे में अनेक मोहल्ले ऐसे हैं, जहां पर महीनों से नाले नालियों की साफ सफाई नहीं हुई है। परिणामस्वरूप नालियां और नाले कीचड़ और कचरा से लबालब भरे पड़े है और नाले नालियों का गंदा पानी सडक़ पर बहता दिखाई देता है। इसके अलावा कस्बे में जल आवर्धन योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइनों के कारण कई जगह नालियां क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे नालियों का गंदा पानी आम रास्ते में बहता रहता है। जिसकी बजह से राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है। इसी प्रकार आलमपुर कस्बे में आवासीय क्षेत्र में कई जगह खाली पड़े भूखण्डों में वर्षों से जल भराव की समस्या बनी हुई है। यदि कस्बे के वार्ड क्र.एक देभई चौराहे के समीप संस्कार विद्यालय के पास तथा बस स्टेण्ड मार्ग पर संतोष झा के मकान के बगल में देखा जाए तो खाली पड़े भूखण्ड पर कई वर्षों से घरों से निकलने वाले गंदे पानी से जल भराव हो रहा है। मोहल्ले के लोग जल भराव की समस्या का निराकरण कराने के लिए कई बार नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों से गुहार कर चुके हैं। लेकिन नगर परिषद इन दोनों स्थानों पर आज दिन तक जल भराव की रोकथाम नहीं कर पाई। आवासीय क्षेत्र में जल भराव के कारण जहां लोगों के मकानों में नमी पहुंच रही है। तो वहीं बस्ती के अंदर भरे गंदे पानी की बजह से कस्बे में मच्छर पनप रहे हैं। यदि आवासीय क्षेत्र में जल भराव की समस्या का जल्द ही निराकरण नहीं किया गया तो कई मोहल्लों में मच्छरों की बजह से बीमारी फैल सकती है।
लोगों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा अभी हाल ही में सडक़ एवं नाले नालियों की मरम्मत हेतु नगर परिषद को 50 लाख रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। लेकिन बस्ती के अंदर कहीं भी सडक़ एवं नाले नालियों का मरम्मत कार्य होता नहीं दिख रहा है।