भिण्ड, 18 मार्च। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के पुरानी बस्ती से सट्टे का कारोबार करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नगदी एवं सट्टा पर्ची जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को विगत रात्रि करीब 11 बजे सूचना मिली कि शहर में किले के पीछे स्थित पुरानी बस्ती में सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा है। पुलिस बल ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी कर अनुराग उर्फ मौसम पुत्र रामसहाय शर्मा निवासी गली नं.दो चतुर्वेदी नगर भिण्ड को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से सट्टा अंक लिखी एक पर्ची, एक लीड पेन तथा 1940 रुपए नगदी जब्त कर उसके विरुद्ध 4क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।