भिण्ड, 17 मार्च। मुख्यमंत्री की लाड़ली बहना योजना में कोई भी पात्र हितग्राही छूट न पाए, इस बात का ध्यान रखा जाए। यह बात शुक्रवार को नगर परिषद दबोह के सभाग्रह में जन प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने कही।
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि हमारी कई बहनें, माताएं कम पढ़ी लिखी हैं। उन्हें आप लोगंो को जाकर समझाना चाहिए और इसके लिए एक जाग्रति अभियान चलाकर ओर पात्र महिलाओं की केवाईसी कराएं, क्योंकि बिना केवाईसी के वह पात्रता की परिधि में नहीं आ पाएंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बेटियों को वित्तीय रूप से मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना शुभारंभ की है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं, बेटियों को एक हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे, जिन महिलाओं के बैंक खाते, परिवार आईडी में आधार कार्ड या मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं, उन्हें लिंक कराएं। इसके लिए नगर परिषद ने दबोह में सात जगहों पर शिविर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हमने अभी सभी बैकों की एक बैठक की थी जिसमें उन्हें स्पष्ट कहा गया है कि वह ग्राहकों की केबाईसी करें।
एसडीएम ने कहा कि जो लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान चला रहे हैं वह भी महिलाओं के आधार कार्ड से मोवाइल नंबर जोड़ें, यह अभियान 17 से 23 मार्च तक चलेगा। साथ ही इस योजना में कुछ परेशानियां आ रही हैं उन परिशानियों का समाधान भी बताया। उन्होंने कहा कि समय रहते यह काम पूरा होना चाहिए। जरूरत पड़ी तो इसके लिए ओर कर्मचारियों की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में तहसीलदार अमित दुबे, मुख्य नपा अधिकारी प्रदीप ताम्रकर, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि विमला नरेन्द्र दुधारिया, उपाध्यक्ष चौ. हाकिम सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिवनारायण दुवे बल्लू बकील, पार्षद दिनेश कौरव, जगमोहन तेहरिया, सुधीर तिवारी, पार्षद प्रतिनिधियों में माधव यादव, शेर पठान, मुन्ना कौरव, नारायण सिंह, मेहताब दोहरे, दुर्गा राठौर उपस्थित रहे।