भिण्ड, 17 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के बूथ विस्तार योजना के दूसरे चरण में गोरमी मण्डल के नगर शक्ति केन्द्र के बूथ क्र.84 एवं 85 पर जाकर बूथ समिति का सत्यापन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने समस्त कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि गोरमी मण्डल के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर समाज के हर वर्ग के लोगों को पार्टी की विचारधारा से जुड़े एवं आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को बताएं एवं उन योजनाओं का लाभ आमजन को कैसे प्राप्त हो इसकी कार्यकर्ता पूरी कोशिश करें, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को हर बूथ पर 51 प्रतिशत मत प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर शक्ति केन्द्र के विस्तारक शिवराज यादव, महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष सुधा कटारे, बूथ अध्यक्ष उत्तम नारायण शुक्ला, महामंत्री विधिराम कटारे, ललित दांतरे सहित स्थानीय बूथ समिति के सदस्य मौजूद थे।