भिण्ड, 17 मार्च। अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड ने तहसील में पदस्थ राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बेरोजगार युवकों के चरित्र, जाति एवं अन्य दस्तावेजों को पेंडिंग न रखते हुए तत्काल बनाएं।
उन्होंने कहा है कि बेरोजगार बच्चे एवं छात्र चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र पर प्रति हस्ताक्षर, ऑनलाईन जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र के आधार भारत सरकार के प्रपत्र पर बनवाने के लिए आते हंै तो दस्तावेज सही पाए जाने पर तत्काल बनाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राय: देखने में आ रहा है कि बेरोजगार बच्चे भटकते रहते हैं और तहसील में उपस्थित राजस्व अधिकारियों द्वारा मना कर दिया जाता है। इस कारण बच्चे अनावश्यक परेशान तो होते है, साथ ही शासन एवं प्रशासन की आमजन में छवि भी खराब होती है।