न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
भिण्ड, 16 मार्च। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में व एसडीओपी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत गुरुवार को लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी को सूचना मिली कि एनएसए का फरार आरोपी जो अभी लहार क्षेत्र में बारदात की नीयत से घूम रहा है। जिसकी तस्तीक करते हुए तुरंत टीम बनाकर दविश दी गई और मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी पर लहार थाने में अपराध क्र.134/6, 162/6, 231/6, 194/8, 112/9, 222/9, 183/10, 76/11, 77/11, 55/13, 153/18, 49/21 सहित कुल एक दर्जन अपराध दर्ज है। जिसको पकडक़र पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां आरोपी दाखिले हवालत भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में लहार थाना निरीक्षक वरुण तिवारी, उप निरीक्षक मदन सिंह, सउनि दीवान सिंह, आरक्षक अरविन्द्र भदौरिया, श्याम व भोला परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।