भाजपा के मंत्री ने राज्यपाल की गरिमा का किया अपमान : डॉ. भारद्वाज

भाजपा की पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता हुई उजागर

भिण्ड, 14 मार्च। जिले के अटेर क्षेत्र में मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का एक दिवसीय दौरा विवादों में घिरता नजर आ रहा है, उनके स्वागत हेतु भाजपा नेताओं द्वारा लगाए गए पोस्टरों और बैनरो पर उनके फोटो को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है।
कांग्रेस पार्टी के भिण्ड जिला मीडिया प्रमुख डॉ. अनिल भारद्वाज ने प्रदेश के सहकरिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को खुश करने के चक्कर में इतनी खुशामद करने में लगे कि वे राज्यपाल की गरिमा को ही नीचा दिखाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। डॉ. भारद्वाज ने प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया पर तंज कसते हुए कहा कि शायद मंत्री महोदय को जानकारी का अभाव है कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है और उसकी अपने आप में एक गरिमा है। इसलिए उनका फोटो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ऊपर लगानी चाहिए थी, न कि नीचे। सबसे बड़ी बात उक्त पोस्टर में मंत्री जी स्वयं उनके स्वागत पोस्टर में अपील करते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ता डॉ. भारद्वाज ने कहा कि राज्यपाल पिछड़ा वर्ग से आते हैं, कहीं भाजपा नेता उनका अपमान करने में अपना सम्मान समझते हों, वैसे भाजपा नेताओं द्वारा पिछड़ा का अपमान करना कोई नई बात नहीं है, वो हमेशा कार्यक्रमो में ऐसा करते नजर आते हैं। भाजपा की पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता एक बार फिर से उजागर हुई है।