भिण्ड, 13 मार्च। मप्र विकलांग मंच शाखा गोहद द्वारा 16 सूत्री मांगों को लेकर अम्बेडकर पार्क से एसडीएम कार्यालय तक स्वाभिमान यात्रा निकाली गई और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएमको ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि हम मुख्यमंत्री तक आपकी मांगे पहुंचाएंगे और कुछ मांगे जिले स्तर की हैं, उन्हें भी पूरा करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भिण्ड गिर्राज सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गोहद रामदास भटनागर, विजयपाल, अखिलेश मिश्रा अटेर, हुसैन शाह, हबीब शाह, अन्नू खान, दुर्गेश, मनीष सिंघल, संजय डेंगरे, शैलेन्द्र शर्मा, प्रदीप राठौर, धनसिंह राठौर, शेरसिंह जादौन, रामगोविन्द कुशवाहा, समीर खान, अरमान खान, रविसिंह, मनोज भाई, नरेश सिंह, दलीप सिंह, आकाश कुशवाहा, होतम माहोर, विवेक श्रीवास्तव, निशा कुशवाहा, अनीश शर्मा, रमन सर, गीतादेवी, कृष्णा, विमला देवी, रघुवीर सिंह, टिंकू आदि साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।