स्थानीय लोगों, दुकानदारों एवं भाजपा नेता ने भी की निंदा
भिण्ड, 13 मार्च। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को गोरमी नगर पालिका के हिट्लर शाही फरमान से सब्जी मण्डी में कचरा डलवा कर किस प्रकार पलीता लगाया जा रहा है। जब स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने नगर पालिका की गाड़ी कचरा डालने के लिए आई तो ड्राइवर से पूछा तो यहां कचरा क्यों डाला जा रहा है, तो ड्राइवर ने कहा कि यह आदेश नगर पालिका सीएमओ का है। लोगों ने पूछा कि ऐसा क्यों, तो ड्राइवर ने अजीबो-गरीब बात कही कि जो सब्जी मण्डी में चार पहिया ठेले लगाए जा रहे हैं उन्हें हटाने के लिए कचरा डलवाया जा रहा है। जिसका स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने विरोध करते हुए कहा है कि नगर परिषद की मनमानी से लोगों में कचरे की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
हालांकि इस संबंध में नप सीएमओ ने कहा कि मेरी ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और यदि कचरा डाला गया है तो वह उसे हटवा लेंगे। जहां एक और नप सीएमओ कह रहे हैं कि सब्जी मण्डी में नगर परिषद की गाडिय़ों के द्वारा कचरा डालने की उन्हें जानकारी नहीं है, तो वहीं नगर परिषद के कर्मचारी कह रहे हैं कि यह सीएमओ के आदेश पर डाला जा रहा है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने भी नगर परिषद के इस रवैया की आलोचना करते हुए कहा कि हाथ ठेले वालों से यदि नगर परिषद को कोई आपत्ति है तो उन्हें नियम पूर्वक हटाया जाए, यह कचरा क्यों डलवाया जा रहा है, यह गलत है और वह इसकी जांच करवा कर जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए बात करेंगे। अब देखना होगा कि देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने वालों पर क्या कार्रवाई होती है।