होली त्यौहार के मद्देनजर गोरमी पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च

भिण्ड, 06 मार्च। होली त्यौहार के मद्देनजर गोरमी थाना प्रभारी बृजेन्द्र सेंगर ने सोमवार की शाम को दल बल के साथ गोरमी नगर में फ्लैग मार्च निकाला।
इस अवसर पर थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने सभी लोगों को हिदायत दी कि होली के शुभ अवसर पर अगर शराब पीकर किसी ने हुड़दंग करने की कोशिश की तो उन हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होली प्यार मोहब्बत का त्यौहार है, इसमें अगर किसी ने किसी प्रकार की गड़बड़ी की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना परिसर में सोमवार को थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने रंगों के त्योहार होली की पूर्णिमा से लेकर रंग पंचमी तक एवं सब-ए-बारात को लेकर समझाइश देते हुए बताया कि होली के पर्व पर अनावश्यक रूप से नशे की हालत में वाहन चलाने व हुड़दंग मचाने वालो वालों पर कार्रवाई की जाएगी एवं जुर्माना लगाया जाएगा, वाइक पर तीन सदस्य बैठ कर तेज गति से बाइक चलाने व हुड़दंग करने वाले भी कार्रवाई के अंतर्गत होंगे, शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ होली का पर्व का आनंद के साथ मनाएं, अनावश्यक रूप से कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए किसी भी प्रकार का कोई अनावश्यक कार्य संपादित न करें। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक सम्मलित हुए।