देश के युवा अपनी प्रतिभा से कर रहे संपूर्ण विश्व में भारत का नाम रौशन : प्रो. दीक्षित

शा. कन्या महाविद्यालय में युवा नीति पर संगोष्ठी का आयोजन

भिण्ड, 27 दिसम्बर। किला परिसर स्थित शा. कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आगामी समय में बनाई जा रही युवा नीति के प्रचार प्रसार और उसमें युवाओं की भागीदारी तय करने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि सम्मिलित हुईं, जिन्होंने छात्राओं से मिलकर उनके विचार जाने। संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रो. सुधीर दीक्षित ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रदेश के युवाओं के लिए नीति बनाना नि्िरश्चत रूप से सराहनीय प्रयास है। वर्तमान में देश में युवाओं की जनसंख्या सभी आयुवर्ग में सर्वाधिक है और यही युवा इस देश की शक्ति की पहचान बन सकते हैं। यदि वह सही दिशा का अनुसरण करें तो भारत को विश्व की महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। यहां के युवा प्रतिभा के साथ-साथ ऊर्जा से भरे हुए हैं। वो अपने कार्यों और उपलब्धियों से संपूर्ण विश्व में देश का नाम रौशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में छात्राओं की प्रतिनिधि के रूप में कु. यति सिसौदिया ने कहा कि आज देश में सरकारी रोजगार के सीमित अवसरों को ध्यान में रखते हुए युवाओं को किसी कौशल में दक्षता प्राप्त कर न सिर्फ खुद का रोजगार स्थापित करना चाहिए, बल्कि अपने जैसे अन्य युवाओं को भी उस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए। संगोष्ठी का संचालन करते हुए प्रो. राजेश सिंह भदौरिया ने भी युवा नीति के संबंध में छात्राओं से अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रासेयो प्रभारी डॉ. नीरू त्रिपाठी, डॉ. रौशन सिंह भदौरिया, डॉ. कुलदीप दैपुरिया, प्रो. सोनम श्रीवास्तव, सुधीर जोशी, साधना मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।