पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर बूथ एवं मण्डल स्तर पर हुए कई कार्यक्रम
जिलाध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में किए फल वितरण
भिण्ड, 25 दिसम्बर। देश के गौरव, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी जिला भिण्ड के 26 मण्डलों एवं 477 बूथ केन्द्रों पर मनाई गई।
जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर बूथ स्तर एवं मण्डल स्तर पर लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाकर एवं जिला अस्पताल भिण्ड में फल वितरण कर मनाई। सभी मण्डलों में कार्यकर्ताओं द्वारा गोष्ठी का आयोजन, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, गरीबों को फल वितरण किए गए। इस अवसर पर अलग-अलग पंचायतों में अलग-अलग बूथ केन्द्रों पर बूथ अध्यक्ष एवं प्रभारी की उपस्थिति में अटल जी का जन्मदिन सेवा एवं स्वशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए एवं अस्पताल परिसर में स्थित मन्दिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया ने कहा कि अटल जी आधुनिक भारत के सच्चे निर्माता थे, उनके प्रधानमंत्री काल में देशभर में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जिस प्रकार गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाया गया, इससे आज ग्रामीण अंचल की अर्थ व्यवस्था में सुधार हुआ है। अटल जी भारतीय राजनीति के युग पुरुष थे, वो राजनीत में जन कल्याण एवं ईमानदार छवि के नेता थे।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र भदौरिया, जिला मंत्री उपेन्द्र राजौरिया, पिंकी शर्मा, राधाकृष्ण शर्मा, तरुण शर्मा, विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक आनंद बरुआ, जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया, जिला सह मीडिया प्रभारी अमित यादव, जिला कार्यालय मंत्री आरबी सिंह बघेल, एनजी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज शर्मा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपू राजावत, मण्डल अध्यक्ष शेरू पचौरी, दीपू भदौरिया, अमित जैन, युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल पाठक, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोनू नरवरिया, सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।