किसान खेतों में गोबर की खाद डालें और जैविक खेती अपनाएं : भदौरिया

लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा किसान दिवस पर बैठक आयोजित

भिण्ड, 23 दिसम्बर। नवांकुर सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बिजौरा के सहयोग से किसान दिवस के अवसर पर समाजसेवी नेत्रपाल सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में किसान दिवस पर चर्चा करते हुए संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि हमें प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर विशेष ध्यान देना चाहिए। रासायनिक खाद के स्थान पर गोबर की खाद एवं केंचुआ खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि हमारा खान-पान सही रहे और हम स्वस्थ रह सकें। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद एवं कीटनाशक के उपयोग से उपजे अनाज को खाने से मनुष्य को कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे नेत्रपाल सिंह ने किसान दिवस पर किसानों से कहा कि वे अपने स्वास्थ्य का खास खयाल रखते हुए मेहनत कर साल में तीन फसलों को उगाने का प्रयास करें ताकि उनकी आय भी बढ़ सके। बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के नवीनीकरण एवं ग्राम विकास के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बिजौरा के अध्यक्ष राजेश सिंह, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, बिजेन्द्र सिंह, नयन सिंह, सनीसिंह, कल्लूसिंह, मंगल सिंह, संदीप भदौरिया, राजसिंह, निखिल सिंह, रोहित श्रीवास, सूरजभान सिंह, सुखपाल सिंह, गनेश सिंह, हरिओम चौबे आदि मौजूद रहे।