शक्ति केन्द्र और बूथों को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है : नरवरिया

भाजपा की कामकाजी सुघोष प्रशिक्षण की बैठक आयोजित

भिण्ड, 23 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी बैठक शुक्रवार को उमंग वाटिका में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया एवं विशिष्ट अतिथि सोशल मीडिया एवं मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अमित जैन ने की। बैठक की शुरुआत भारत माता, पितृपुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। स्वागत उद्बोधन में मण्डल प्रभारी पिंकी शर्मा ने समस्त अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने कहा कि पार्टी की गतिविधियों को शक्ति केन्द्रों तक पहुंचाना है, शक्ति केन्द्र और बूथों को मजबूत करना है, वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। समस्त शक्ति केन्द्रों की आगामी रूप रेखा तय करें तथा शक्ति केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण करना जारी रखें। समस्त जिले के पदाधिकारी, मण्डलों के अध्यक्ष, मण्डलों के प्रभारी एवं प्रकोष्ठों के संयोजक आगामी कार्यक्रमों को संकल्प के साथ संपन्न कराएं। आगामी 25 दिसंबर को भारत रत्न स्व. अटलजी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मे मनाना है। बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने है। कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर संपन्न करना है।
बैठक में वनखडेश्वर मण्डल प्रभारी श्रीमती पिंकी शर्मा, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शोभित अग्रवाल, जिला सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शेखर खटीक, जिला सह मीडिया प्रभारी अमित यादव, मण्डल महामंत्री संतोष राजावत, मण्डल उपाध्यक्ष बच्चा सिंह, मनोज जैन, मण्डल मंत्री प्रशांत सोनी, सूरज बरुआ, रवि बाजपेई, लाल्ला पाठक, मिथलेश तोमर, पार्षद यश जैन, पार्षद किसन सोनी एवं शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।