विकलांग बोर्ड का समय परिवर्तन करवाने हेतु सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 22 दिसम्बर। विकलांग बल मप्र के राज्य सचिव ने जिला चिकित्सालय भिण्ड में विकलांग बोर्ड का समय परिवर्तन कराने के लिए सीएमएचओ भिण्ड के प्रतिनिधि कार्यालय के बाबू अरुण शाक्य को ज्ञापन सौंपा।
राज्य सचिव शिवराज उर्फ सचिव सौरभ बघेल के अनुसार दूर दराज ग्रामीण अंचल लहार, आलमपुर, दबोह और मालनपुर आदि क्षेत्र के विकलांग बंधु सर्दी के मौसम के कारण विकलांग बोर्ड के नियत समय पर उपस्थित नहीं हो पाते हैं, उन सभी विकलांग साथियों का कहना है कि विकलांग प्रमाण पत्र बनबाने का समय परिवर्तन किया जाए, अभी 11 बजे तक फार्म जमा होते हैं, उस समय को बढ़ाकर दोपहर 12 बजे तक किया जाए। जब इस विषय के बारे में राज्य सचिव सौरभ बघेल ने विकलांग बोर्ड के पदाधिकारी से बात की तो उन्होंने बोर्ड का समय बढ़ाने के लिए आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में जिला सचिव ब्रजेश शाक्य, रिंकू, महेन्द्र शर्मा, अनुज कुशवाह, रजनीश, प्रीती, शिवराज बघेल आदि उपस्थित रहे।