कम से कम जंक फूड और कम से कम कैमिकल प्रयोग करें

महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित रहा शिविर का छठवां दिन

भिण्ड, 22 दिसम्बर। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक की एनएसएस इकाई के विशेष शिविर का छठवां दिन महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित रहा। प्रात:कालीन सभा में अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी कमलेश खरपुसे, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा, वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ. मनोज जैन और भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी का छात्रों को मार्गदर्शन मिला। योग और प्राणायाम प्रशिक्षक सोनाली अग्रवाल, सुनील कौशल एवं ममता श्रीवास्तव ने कराया।
इस अवसर पर डॉ. डीके शर्मा ने मलेरिया उन्मूलन, डेंगू, चिकुन गुनिया, रुबेला खसरा पर चर्चा की और कहा कि लार्वा न पनपे इसके लिए हम पानी का ठहराव न होने दें। खाने में कम से कम जंक फूड और कम से कम कैमिकल प्रयोग करें। साकार तिवारी और एएसपी कमलेश खरपुसे ने छात्रों के व्यक्तित्व विकास के गुर बताए। मनोज जैन ने वन्य प्राणी संरक्षण पर व्याख्यान दिया। दोपहर के बौद्धिक सत्र में डॉ. राधेश्याम शर्मा, डॉ. हिमांशु बंसल, डॉ. अंशू मिश्रा, शिक्षाविद डॉ. उमा शर्मा, समाजसेविका नीतेश जैन, जिला सलाहकार संगीता तोमर, मुदिता भारद्वाज, पिंकू शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। स्वयं सेवक ओमवीर कुशवाह, अतुल भारद्वाज, काजल शाक्य, कामिनी, हर्षित परासर, मोहिनी, तेजराज, रौनक राजावत, सरस्वती यादव, रानू चौधरी का विशेष सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविर प्रभारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने किया और बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 23 दिसंबर को होगा।