नाबालिग बाईक सवारों पर यातायात पुलिस ने कसा शिकंजा

भिण्ड, 21 दिसम्बर। शहर भर की सड़कों और गली मोहल्लों में फर्राटे भरते नाबालिग बाईक सवारों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं निरीक्षक रंजीत सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में सूबेदार नीरज शर्मा ने आरक्षक फ्यूरोज खान, आजाद खान व यातायात टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाकर ऐसी मोटर साइकलों को पकड़कर कार्रवाई के लिए यातायात थाने पहुंचाया। वहीं तीन सवारी बैठाकर निकल रही स्कूटी चालक लड़कियों को आगे से यातायात नियमों का उल्लंघन न करने की समझाइश देकर जाने दिया गया।