भिण्ड, 21 दिसम्बर। 30 मारखां वटालियन एनसीसी भिण्ड कमाडिंग ऑफीसर ने बताया कि आईटीआई भिण्ड में 30 मारखां वटालियन एनसीसी भिण्ड की अगुवाई में आठ दिवसीय शिविर का आयोजन 23 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें भिण्ड, मुरैना के लगभग 300 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हंै।
आरोग्य मेला मेगा शिविर 25 को
भिण्ड। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मप्र शासन आयुष विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग भिण्ड द्वारा विशाल आयुष मेले का आयोजन 25 दिसंबर को नवीन कृषि उपज मंडी, आईपीएस स्कूल के पास भारौली रोड भिण्ड में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अतिथि भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय एवं भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह होंगे। मेले में आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, साथ ही आने वाले लाभार्थियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सलाह विशेषज्ञ आयुष चिकित्सकों द्वारा दी जाएगी तथा उनकी विभिन्न प्रकार की जांच नि:शुल्क की जाएगी।