भिण्ड, 21 दिसम्बर। जिला स्तरीय टीएल बैठक में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं धारणाधिकार, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार, स्वामित्व योजना, आयुष्मान कार्ड, पीडीएस वितरण, माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा के दौरान उपरोक्त योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को इस संबंध में निर्देशित किया है, कि राज्य शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। आप स्वयं व्यक्तिगत रूप से प्रतिदिन उक्त योजनाओं/ गतिविधियों की समीक्षा अधीनरथ राजस्व टीम एवं संबंधितों आदि के साथ करेंगे तथा प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराएंगे।