सम्मेद शिखर पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध मेहगांव के जैन समाज में आक्रोश

एसडीएम कार्यालय का किया घेराव, केन्द्र सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 17 दिसम्बर। झारखण्ड सरकार ने सम्मेद शिखर पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में जैन समाज ने शनिवार का मेहगांव नगर में शांतिपूर्ण रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। रैली में भारी तादाद में महिलाएं, पुरुष एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मोदी सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञातव्य रहे कि अभी हाल ही में झारखण्ड सरकार ने झारखण्ड में स्थित सम्मेत शिखर पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित किया है, जिसका विरोध करते हुए जैन समाज ने सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से केन्द्र सरकार से की मांग की कि हमारे तीर्थ स्थल को पर्यटन संबंधी अधिसूचना रद्द कर जाए एवं धार्मिक स्थल घोषित किया जाए और वहां पर अभद्र सामग्री एवं मांस मदिरा की बिक्री निषेध की जाए एवं शिखर से छेडख़ानी ना की जाए। हमारे धार्मिक क्षेत्र से कोई खिलवाड़ ना करें, हमारी भावनाओं का भी सम्मान किया जाए।
इसी के चलते आज मेहगांव में जैन समाज ने सुबह से ही अपनी दुकानों को बंद रखा एवं भारी तादाद में सभी जैन समाज की महिलाओं व पुरुष एकत्रित होकर रोड पर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।