कलेक्टर को दिया जाएगा ज्ञापन 20 को
भिण्ड, 17 दिसम्बर। मध्यान्ह भोजन बनाने वालों, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के दुख दर्द को 20 दिसंबर मंगलवार को भिण्ड जिलाधीश को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला महासचिव शोभा माहौर ने बताया कि भाजपा सरकार में महिलाओं का आर्थिक शोषण होता है आशा एवं उषा कार्यकर्ताओं हो या मध्यान्ह भोजन बनाने वाली बहिनों हो इन्हें सम्मान पूर्वक जीवित रहने लायक इन्हें मानदेय भी नहीं दिया जाता है। सेन्टर आफ इंडिया ट्रेड यूनियन सीटू जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने कहा कि खाद्य पदार्थों से लेकर रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है इसलिए आशा, ऊषा एवं मध्यान्ह भोजन बनाने वाली बहिनों को न्यूनतम मानदेय 11 हजार रुपए प्रति माह दिया जाय। साथ ही सेवानिवृत्त के बाद ग्रेच्युटी भुगतान एवं जीने लायक पेंशन दी जाय।