भिण्ड, 14 दिसम्बर। नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुरपुरा द्वारा नशामुक्ति पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जमसारा के पटवारी रविभान सिंह भदौरिया सहित सेक्टर अंतर्गत आने वाली प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, मेंटर्स, समाजसेवी, ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव केदार सिंह नरवरिया एवं आभार प्रदर्शन परामर्शदाता रचना भदौरिया ने किया।
पटवारी रविभान सिंह भदौरिया ने राजस्व विभाग की योजनाओं को विस्तार से लोगों के मध्य रखा और पर्यावरण संरक्षण तथा नशामुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा एक बीमारी है, जो हमें एक बार लग जाए फिर इसे छुड़ाना मुश्किल होता है। लेकिन यह मुश्किल काम भी आसानी से लोगों को जागरुक करके छुड़ाया जा सकता है एवं इस तरहों की बैठकों का आयोजन निरंतर होना चाहिए, जिससे ग्राम में शासकीय योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। नवांकुर संस्था के प्रमुख अतुलकंत शर्मा ने कहा कि मप्र जन अभियान परिषद के निर्देशन में संस्था पूर्ण लगन और ईमानदारी से कार्य करेगी तथा जो लक्ष्य दिया जाएगा उसको भी भलीभांति पूर्ण करेंगी। अंत में नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।