भिण्ड, 13 दिसम्बर। शहर के वार्ड क्र.25 में कचहरी के बगल से जाने वाली जामना हनुमान मन्दिर सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय रहवासियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को ज्ञापन सौंपा, साथ ही सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सड़क पिछले सात महीने से मंजूर है, फिर भी कार्य शुरू नहीं किया गया है, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें नाली न होनें के कारण पानी भरा रहता है, जिस कारण निकलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। बच्चे सुबह स्कूल जाते समय गड्ढों में गिर जाते हैं, उनके कपड़े खराब हो जाते हैं, इसलिए उक्त रोड का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जामना हनुमान मन्दिर के व्यवस्थापक सत्यनारायण सैंथिया, मदन सिंह यादव, टीकाराम सिंह, अभिमन्यु सिंह, विजय राम, प्रमोद सिंह चौहान, अंकित बाथम, सोनू श्रीवास, जागेश्वर सिंह कुशवाह, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।