भिण्ड, 24 अगस्त। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं युवामोर्चा प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार और युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव परमार के निर्देशानुसार और भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर की सहमति से योगेश शर्मा उर्फ सूरे को युवामोर्चा फूफ का मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है। योगेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने विगत सात वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में बड़े ईमानदारी और लगन से काम किया, जिसे देखते हुए भाजपा के सीनियर नेतृत्व ने मुझे युवामोर्चा का मण्डल अध्यक्ष बनाया है, यह हमारी विगत सात वर्षों से की गई मेहनत का फल है, भाजपा के सीनियर नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, इसका मैं अपनी मेहनत और ईमानदारी से भरपूर निर्वाहन करूंगा। भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष बनने योगेश शर्मा को फूफ नगर वासियों और उनके सहयोगियों और मित्रों ने उन्हें बधाईयां दी हैं।